सीएम योगी ने विजय संकल्प के साथ गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, अमित शाह के साथ करेंगे नामांकन

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) सीएम योगी आदित्यनाथ ने ​नामांकन दाखिल करने से पहले विजय संकल्प के साथ आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया और रुद्राभिषेक भी किया। सीएम योगी ने रुद्राभिषेक अनुष्ठान की शुरुआत भगवान शंकर के पुत्र भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ हुई। उसके बाद मुख्यमंत्री ने भगवान शिव और द्वादश ज्योतिर्लिंग का पूरे विधि-विधान के साथ षोडशोपचार पूजन किया। इसी क्रम में अंत में रुद्राभिषेक की आनुष्ठानिक प्रक्रिया वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न की गई।

सीएम योगी आज करेंगे नामांकन
प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगी आदित्यानाथ आज गोरखपुर से नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। सीएम के नामांकन के लिए सभी प्रक्रियाओं को कलेक्ट्रेट के अलग-अलग न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ)-सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने मिलकर पूरी कर ​ली है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत कर एक साथ महाराणा प्रताप इंटर कालेज आएंगे, जहां नामांकन से पहले भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित है। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद योगी गृह मंत्री के साथ कलक्ट्रेट परिसर नामांकन करेंगे।