ज्योतिषाचार्य का दावा: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में नहीं… ये है दग तिथि, इससे उत्पन्न हो सकता है क्लेश

# ## UP

(www.arya-tv.com) अभी पूरा देश राममय हो गया है. 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इसकी तैयारी भी जोरो से चल रही है. ऐसे में भक्तों की आस्था प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त को लेकर को भी जुड़ी हुई है, ताकि शुभ मुहूर्त में किए गए प्राण प्रतिष्ठा शुभ फलदायक हो. अभी फिलहाल 22 जनवरी को रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना तय हुआ है. लेकिन इसके प्राण प्रतिष्ठा के समय पर सवाल खड़ा किया गया है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा का मानना है कि यह दिन प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त नहीं लाता है.

डॉ. कुणाल कुमार झा आगे बताते हैं कि क्यो 22 को प्राण प्रतिष्ठा सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि सामने आई है, वह 22 जनवरी है. उस दिन सोमवार है. द्वादश तिथि है. जो दग तिथि है. दग तिथि में प्राण प्रतिष्ठा सर्वता वर्जित है. वैसे द्वादशी तिथि ग्राज्य है. सोमवार भी ग्राज्य है. नक्षत्र भी ग्राज्य है. परंतु दग तिथि होने के कारण प्राण प्रतिष्ठा का कोई ओचित्य नहीं है. अर्थात प्राण प्रतिष्ठा का विधिवत मुहूर्त नहीं बनता है.