महामारी में भी चीन कर रहा व्यापार, भारत को दिए 50 हजार पीपीई किट में किया फ्राड

International

महामारी के इस दौर में भी चाइना व्यापार कर रहा है। चीन से भेजे गए 50 हजार पीपीई किट घटिया क्वालिटी के पाए गए। चीन से 5 अप्रैल को ये पीपीई किट भारत भेजे गए थे।

तबाही के दौरान भी चीन व्यापार कर रहा है। वह लगातार मुश्किल दौर में भी अपने फायदे की देख रहा है। भारत के विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को 20 लाख पीपीई किट चाहिए। बहरहाल अब भारत भी पीपीई किट बना रहा है।

इससे पहले पाकिस्तान को भी चीन ने घटिया क्वालिटी के मास्क दे दिए थे। इसका पाकिस्तानी मीडिया में जमकर हंगामा रहा। मीडिया के मुताबिक ये मास्क अंडर गारमेंट से बने थे।