अल्पसंख्यकों के बॉडी पार्ट्स काटकर जीन बैंक बना रहा ड्रैगन

# ## International

(www.arya-tv.com)चीन उइगर मुसलमानों को खत्म करने के लिए बड़ी साजिश को अंजाम दे रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन उइगर मुसलमानाें (अल्पसंख्यकों) के बॉडी पार्ट्स काटकर जीन बैंक बना रहा है। इसके लिए उन पर जुल्म ढाया जा रहा है। चीनी सेना (PLA) इसमें बड़ा रोल निभा रही है।

अंतराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी (IFFRAS) के मुताबिक, चीन में लोगों के अंगों को जबरन काटकर उसका DNA इकट्‌ठा किया जा रहा है। इसके लिए लोगों के साथ मनमानी भी की जाती है। विरोध करने वालों को गायब भी कर दिया जाता है। चीन इसके लिए अपने डिटेंशन सेंटर को सबसे मुफीद जगह बना रहा है। इसका एकमात्र उद्देश्य है- उइगर मुसलमानों का चीन से सफाया।

टोरंटो के थिंक टैंक के मुताबिक, सितंबर में आयोजित वैज्ञानिकों और चिकित्सकों के सम्मेलन में इस पर चिंता जाहिर की गई। संस्था ने बताया कि सम्मेलन में चीन के इन मामलों से जुड़े किसी भी आयोजन का बहिष्कार करने का प्रस्ताव भी रखा गया। साथ उसके किसी भी रिपोर्ट्स को अंतरराष्ट्रीय जनरल में जगह नहीं देने की मांग की गई है।

अल्पसंख्यकों से किया जाता है अमानवीय व्यवहार
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन अल्पसंख्यकों को सामूहिक रूप से डिटेंसन सेंटर्स में भेजता है और उनकी धार्मिक गतिविधियों में अपना हस्तक्षेप करता है। इसके अलावा अल्पसंख्यकों से जबरन मजदूरी कराई जाती है और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। कई बार चीन के शिन्जियांग में उइगरों के खिलाफ मानवाधिकार के हनन के मामले भी सामने आए हैं। इसके लिए इन सेंटर्स की निगरानी का जिम्मा जानबूझकर चीनी सेना को दिया गया है।

कौन हैं उइगर मुसलमान
उइगर चीन के सबसे बड़े और पश्चिमी क्षेत्र शिन्जियांग प्रांत में रहते हैं। ये तुर्क मूल के उइगर मुसलमान हैं। इस क्षेत्र में इनकी आबादी एक करोड़ से ऊपर है। पहले उइगर की आबादी बहुसंख्यक थी, लेकिन जब से इस क्षेत्र में हान की संख्या बढ़ी है और सेना की तैनाती हुई है तब से यह स्थिति बदल गई है। शिन्जियांग की सीमा रूस, मंगोलिया समेत 8 देशों के साथ मिलती है।