अटल आवासीय विद्यालय में पारदर्शी तरीके से बच्चों का चयन कराया जाये – मण्डलायुक्त

Lucknow
  • अटल आवासीय विद्यालय के संचालन हेतु मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न
  • अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रतियोगिता में पात्र प्रतियोगी बच्चों की संख्या पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए-मंडलायुक्त
  • प्रवेश प्रक्रिया के लिए 1 मई से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा,ऑफलाइन आवेदन पत्र नि:शुल्क रहेगा

(www.arya-tv.com)मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम सिठोली कला, तहसील मोहनलालगंज के संचालन/अनुश्रवण हेतु गठित मंडल स्तरीय समिति के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि श्रम व शिक्षा विभाग आपस में समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से पात्र बच्चों का सर्वे कराते हुए चिन्हाकन करले। प्रवेश प्रक्रिया (प्रतियोगिता) के समय मजिस्ट्रेट ड्यूटी, पुलिस ड्यूटी भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 1 मई को विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑफ़लाइन आवेदन और आवेदन पत्र निशुल्क दिया जाएगा।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में पारदर्शी तरीके से बच्चों का चयन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बच्चों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों को चिन्हित करते हुये सत्यापन कराते हुये दाखिला प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गई।

मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि इस योजना का मूल उद्देश्य भवन एवं अन्य संनिर्माण प्रक्रियावो में कार्यरत लाभार्थी पंजीकृत श्रमिकों व अनाथ बेसहारा बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़े जाने हेतु उनके बौद्धिक, शारीरिक विकास एवं उसके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास है। उन्होंने कहा कि 03 वर्ष पुराने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम 02 बच्चों व कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजन योजना (सामान्य) के बच्चे पात्रता का आधार है। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय (कक्षा 6) में चयन परीक्षा के माध्यम से योग उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर अधिकतम 80 छात्रों को प्रवेश दिया जाना है जिसमें 40 छात्र तथा 40 छात्राएं होंगी।