मुख्यमंत्री ने जनपद कानपुर नगर में 501 करोड़ की 153 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Lucknow
  • विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी, प्रतीकात्मक चेक एवं टूलकिट, सिलाई मशीन तथा टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए
  • कानपुर नगर निगम द्वारा कूड़ा प्रबन्धन के लिए क्रय किये गये 100 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
  • अतीत के विभिन्न कालखण्डों से लेकर आधुनिक काल तक अनेक अवसरों पर अनुसूचित वर्ग ने समाज का मार्गदर्शन किया और उसे नेतृत्व प्रदान किया : मुख्यमंत्री

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉ0 चिरन्जी लाल इण्टर कॉलेज में 501 करोड़ रुपए की लागत से 153 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम कोरथा, विकासखण्ड भीतरगांव में हुई दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के बेहतर पुनर्वासन हेतु 01 करोड़ 56 लाख रुपये की वेदव्यास ग्राम विकास परियोजना का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना’ के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, ओ0डी0ओ0पी0 योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक एवं टूलकिट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को सिलाई मशीन तथा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देव मंदिरों में अखण्ड रामायण का पाठ भी हो रहा है। सरकार इसमें स्वयं भागीदार बन रही है। यह कार्य पहले कभी नहीं हुए थे। पिछली सरकारें इन कार्यों से घबराती थीं। डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज एक ओर बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर से जुड़े हुए स्थलों को पंचतीर्थ रूप में विकसित करने का कार्यक्रम प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा रही है, तो दूसरी ओर महर्षि वाल्मीकि के प्रति पूरी श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त करते हुए उनकी पावन जयन्ती के अवसर पर देव मंदिरों में अखण्ड रामायण के पाठ के कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’, महिला कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।