मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में 271 करोड़ की 140 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में 271 करोड़ रुपये की 140 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 221.10 करोड़ रुपये लागत की 89 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 49.48 करोड़ रुपये लागत की 51 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना आदि योजनाओं के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड, प्रतीकात्मक चाभी, डेमो चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह का यह बड़ा अनुसूचित जाति सम्मेलन सम्पन्न हो रहा है, उसी तरह का जनपद बलिया में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का सम्मेलन सम्पन्न हुआ है। देश में हुए परिवर्तन के लिए प्रत्येक व्यक्ति, जाति, पंथ, मजहब एवं भाषा से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए तत्परता से खड़ा है। आज के दोनों सम्मेलन इसके उदाहरण हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती 15 नवम्बर की तिथि को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की है। इस अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित होंगे। अनुसूचित जाति से जुड़े व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। जहां पर अनूसूचित जाति अथवा जनजाति का व्यक्ति निवास कर रहा है, यदि वह आरक्षित श्रेणी की भूमि नहीं है, तो उस भूमि पर उसे मकान बनाने के लिए पट्टा उपलब्ध कराने की कार्यवाही प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। आरक्षित श्रेणी की भूमि होने पर अतिरिक्त भूमि देकर वहां पर उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी।

कार्यक्रम को केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री कौशल किशोर, प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, राज्य सभा सांसद बृजलाल, सांसद रवि किशन शुक्ल, कमलेश पासवान ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, सांसद रमापति राम त्रिपाठी, जगदम्बिका पाल, गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।