10 सितंबर को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया

UP

(www.arya-tv.com) स्वास्थ्य सुविधायें एवं सेवाएं जनसामान्य, विशेषकर समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित लोगों, को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएम योगी के द्वारा 02 फरवरी 2020 से शुभारम्भ किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के चौथें चरण का 69वां (कुल 113वां) मेला 10 सितंबर, 2023 को पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। प्रथम से लेकर 113वां मेला दिवसों के ऑकड़ों को देखने से स्पष्ट है कि स्वास्थ्य सुविधाओं यथा जॉंच-उपचार, गोल्डेन कार्ड के वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धता के प्रचार-प्रसार के कारण यह मेला जनता में निरन्तर लोकप्रिय रहा है।

चौथे चरण के इन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में कोरोना वायरस से बचाव के समस्त उपाय किये गये थे तथा मेले के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में अवगत कराते हुए इसके सामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया गया। लक्षणों की शिकायत होने पर तुरन्त जांच एवं इलाज हेतु नजदीकी ‘‘मेरा कोविड केंन्द्र‘‘ से सम्पर्क कर सेवाएं प्राप्त करने की सलाह दी गयी।

मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचने के लिये सोते समय मच्छरदानी लगाने एवं आस-पास पानी न जमा होने देने की सलाह दी गयी। गर्मी एवं लू से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार मेले में किया गया। शीतल शुद्ध पेयजल की तथा मरीजों के बैठने की व्यवस्था आरामदेह एवं छायादार स्थानों पर की गयी।

10 सितंबर को आयोजित 113 वां मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 147896 रोगी में 61537 पुरुष, 60623 महिलाएं और 25736 बच्चे लाभान्वित हुए। वहीं, 1114 गंभीर रोगियों का उच्च चिकित्सालयों में उपचारार्थ संदर्भन किया गया। 2822 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये। मेले में कुल 5337 चिकित्सक तथा 15466 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 3330 आई0 सी0 डी0 एस0 स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।

मेले में कुल 11152 फीवर केसेज आए, जिनमें 4476 रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किये गये तथा 38 मलेरिया हेतु धनात्मक पाये गये। डेंगू के 1991 टेस्ट किये गये, जिसमें 00 मरीज धनात्मक पाये गये। आज के आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 2882 कोविड एंटीजन टेस्ट किये गये जिनमें 00 कोविड के लिए धनात्मक पाये गये।

इस प्रकार अब तक आयोजित कुल मेलों में 121253244 रोगी लाभान्वित हुये। 230153 गंभीर रोगियों को उच्च केन्द्रों पर संदर्भित किया गया तथा 1371444 गोल्डन कार्ड बने।