‘मौत’ की डेट बताता है ये कुआं, दूर-दूर से झांकने आते हैं लोग, परछाई से जुड़ा है रहस्य!

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)भारत में लोगों की धर्म के प्रति काफी आस्था है. इस आस्था की वजह भी है. ऐसी कई चीजें हैं, जिनका पौराणिक महत्व है. साथ ही इनसे जुड़ी कहानियां भी सच साबित होती है. इसी वजह से लोगों का विश्वास इन पर ज्यादा बढ़ जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे कुएं के बारे में, जो भविष्य बताता है. जी हां, वाराणसी में स्थित ये कुआं आपको आपकी मौत से जुड़ी भविष्यवाणी करके बताता है. आसपास के लोगों के पास ऐसी कई घटनाओं के सबूत है, जो इसकी भविष्वाणी को सच साबित करते हैं.

हम बात कर रहे हैं वाराणसी के चंद्रकूप की. चंद्रकूप असल में एक कुआं है. लेकिन ये कोई आम कुआं नहीं है. कहते हैं कि ये कुआं लोगों को उनकी मौत से जुड़ी भविष्यवाणी करके बताता है.ये कुआं काशी विश्वनाथ मंदिर के के काफी नजदीक है. ये सिद्धेश्वरी मोहल्ले में बने सिद्धेश्वरी मंदिर का ही एक हिस्सा है. ये जगह चंद्रेश्वर लिंग की वजह से मशहूर है.

हिंदू धर्म के मुताबिक़, चंद्रेश्वर लिंग उन नौ शिवलिंग का हिस्सा है जिकहा जाता है कि इस चंद्रकूप को एक शिवभक्त ने बनाया था. उसके तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने इस कुएं को आशीर्वाद दिया था. तब से ये कुआं लोगों को उनकी मौत से जुड़ी भविष्यवाणी बताता है.से नवग्रह शिवलिंग भी कहा जाता है. खासकर अमावस्या और पूर्णिमा पर यहां श्रधालुओं की भीड़ लगी रहती है. लोग शिवलिंग की पूजा के बाद इस कुएं पर जरूर आते हैं.

अब आपको बताते हैं कि आखिर कैसे ये कुआं भविष्यवाणी करता है? यहां आने वाले लोग इस कुएं के पानी में झांकते हैं. कहते हैं कि अगर आपको इस कुएं में अपनी परछाई दिख गई तो ठीक है लेकिन अगर नहीं दिखी तो आपकी मौत नजदीक है.कहते हैं कि जिन लोगों को इसमें अपनी परछाई नहीं दिखती, उनकी मौत झांकने के छह महीने के अंदर ही हो जाती है. आसपास के लोगों को ऐसी कई घटनाएं पता है, जो इस कुएं की भविष्यवाणी को सच साबित करणे के लिए काफी है.