जंगल सफारी पर निकले थे सैलानी, तभी सामने से दिख गया VTR का राजा, जानें फिर क्या हुआ…

# ## National

(www.arya-tv.com) नए साल के पहले दिन ही पश्चिम चम्पारण स्थित वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बाघ का दीदार हो गया. खुद से थोड़ी ही दूरी पर बाघ को देख कर पर्यटक गदगद हो गए. उनका कहना था कि पर्यटन के लिए वीटीआर का चुनाव करना सार्थक रहा. लोग कहते हैं कि वीटीआर में बाघ दिखते ही नहीं हैं, लेकिन यहां के राजा ने हमें साल के पहले दिन ही दर्शन दे दिया. इतना ही नहीं, सफारी के दौरान पर्यटकों ने हिरण, तेंदुआ, चीतल, मोर और अन्य जानवरों का भी दीदार किया.

पटना से आए पर्यटकों को हुआ बाघ का दीदार
बता दें कि साल के पहले दिन वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के मंगुराहा रेंज में जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों को खुद से कुछ ही दूरी पर बाघ का दीदार हुआ. बाघ को देखते ही पर्यटकों ने उसे कैमरे में फिल्माना शुरू कर दिया. पटना से वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के मंगूराहा रेंज में पूरे परिवार के साथ जंगल सफारी के लिए पहुंचे अमित ने बताया कि आज साल का पहला दिन है. पहले दिन ही मुझे और मेरे पूरे परिवार को बाघ का दीदार हो गया. हालांकि इस शानदार जीव से सामना होने की उम्मीद हमें बिलकुल भी नहीं थी, लेकिन उसका अचानक से हमारे सामने आ जाना, नए साल के खूबसूरत आगाज की तरफ इशारा करता है.

इन रेंजों में होता है जंगली जानवरों का बसेरा
अमित के साथ वीटीआर पहुंची संगीता ने बताया कि टाइगर को देखने के लिए ही हम 300 किलोमीटर सफर तय कर के परिवार के साथ वीटीआर पहुंचे थे. सफारी के दौरान हमें रास्ते में ही टाइगर, चीतल, हिरण, मोर इत्यादि शानदार जीवों को देखने का मौका मिला.बता दें कि वाल्मिकी टाइगर रिजर्व का मंगुराहा रेंज बाघों सहित अन्य जानवरों का बसेरा है. खासतौर यहां वही पर्यटक आते हैं, जिन्हे सफारी के दौरान जंगली जानवरों को करीब से देखने का शौक है. हालांकि, वीटीआर के डिवीजन वन के अन्य रेंज जैसे गोवर्धना में भी आपको सफारी के दौरान जंगली जानवर दिख जाएंगे.