नाकाम रिश्तों की वजह से डिप्रेशन में हैं ‘ ऐक्ट्रेस चाहत खन्ना

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस चाहत खन्ना हाल ही में अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में छाई हुई थीं। बीते कुछ हफ्तों से एक्ट्रेस का नाम पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ जुड़ा रहा है और दोनों ने कुछ दिन पहले ही कुबूल किया था कि लॉकडाउन के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिला है। वहीं चाहत खन्ना और मीका सिंह बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ ली हुई रोमांटिक तस्वीरों को शेयर कर लगातार खबरों में छाए रहे। अब इन्हीं सब के बीच चाहत खन्ना ने बताया है कि वह डिप्रेशन में हैं।

हाल ही में चाहत पर सिंगल मॅाम होने पर सवाल उठा था। ऐसे में चाहत ने लोगों को काफी खरी खोटी सुनाई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी लिखा और कहा कि मैं किसी भी चीज से भाग नहीं रही हूं। वहीं ईटाइम्स से बात करते हुए चाहत खन्ना ने बताया है कि, ‘मुझे डिप्रेशन के बारे में पता ही नहीं था। मुझे अगर इसका अंदाजा होता तो मैं इससे बाहर आ गई होती। मुझे और मेरी काउंसलर को यह समझने में वक्त लगा कि मैं इस बीमारी से गुजर रही हूं। मुझे पता ही नहीं चला कि इसने मुझे कब अपना शिकार बना लिया। मैं इससे लगातार जूझ रही हूं और कोशिश कर रही हूं कि मैं इससे बाहर निकल पाऊं।