केंद्र सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर लगाया प्रपिबंध

# National Technology

(www.arya-tv.com) देश की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। केंद्र सरकार का मानना है कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरा है इसलिए इसपर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक, चीन के 54 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा है। इसमें ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा-सेल्फीकैमरा, इक्यूलाइजर एंड बैस बूस्टर, कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स इंटरटेनमेंट, आयोलैंड 2: एसशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, एपलॉक, डुअल स्पेस लाइट आदि शामिल हैं।

बता दें कि इससे पहले साल 2020 में भी सुरक्षा को खतरा मानते हुए कुल 270 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे। वहीं अब इस साल यानी 2022 में यह पहली बार है जब सरकार द्वारा ऐप्स पर बैन लगाए जा रहे हैं। इन ऐप्स को आईटी कानून की धारा 69ए के तहत प्रतिबंधित किया गया है।