आरबीआई के एक फैसले से घर खरीदारों के साथ रियल एस्‍टेट सेक्‍टर की भी हुई मौज

# ## Business

(www.Arya Tv .Com)  भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्‍याज दरों (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मौद्रिक नीति कमेटी की बैठक के बाद पॉलिसी रेट को ऐलान करते हुए रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि इस तिमाही भी रेपो रेट 6.50 फीसदी ही रहेगी. आरबीआई के ब्‍याज दरों में कोई बदलाव न करने को जानकार घर खरीदने वालों के साथ ही रियल एस्‍टेट सेक्‍टर के लिए भी ‘शुभ’ मान रहे हैं. उनका मानना है कि इससे जहां घर खरीदारों को कम ब्‍याज चुकाना होगा, वहीं पिछले कुछ समय से रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में आई तेजी को बरकरार रखने में भी मदद मिलेगी.

क्रेडाई एनसीआर के अध्यक्ष और गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ का कहना है कि पिछले एक साल से आरबीआई ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. रियल एस्टेट सेक्टर में लगातार मांग बनी हुई है. कमर्शियल सेगमेंट असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वहीं, रेजिडेंशियल सेगमेंट में भी तेजी है. आरबीआई के ब्‍याज दरों में वृद्धि न करने से रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में भी पिछली तिमाहियों की तरह वृद्धि जारी रहेगी.

सरकार ने दिया नए साल का तोहफा
ग्रुप 108 के मैनेजिंग डायरेक्‍टर संचित भूटानी ने रेपो रेट को स्थिर रखने पर कहा कि यह एक अच्‍छा कदम है. इस फैसले से रियल एस्टेट सेक्टर को बूम मिलने जा रहा है. मध्यम आय वर्ग के लोगों को होम लोन पर ज्यादा ब्याज नहीं चुकाना होगा, वहीं दूसरी ओर कमर्शियल और रेजीडेंशियल दोनों ही प्रकार की प्रॉपर्टी की खरीद में तेजी आएगी.

ब्‍याज दरें न बढाना सकारात्‍मक कदम
एसकेए ग्रुप के डायरेक्‍टर संजय शर्मा का कहना है कि ब्याज दर बढ़ने से रियल एस्‍टेट सेक्‍टर पर निश्चित रूप से प्रतिकूल प्रभाव पड़ता. इसमें कोई संदेह नहीं कि ब्‍याज दरें न बढ़ने से निवेशकों का विश्‍वास बढ़ेगा और रेजीडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग में और तेजी आएगी. मिगसन ग्रुप के निदेशक यश मिगलानी ने कहा रिजर्व बैंक ने आज 2024 में अपनी पहली बैठक में भी रेपो रेट में कोई वृद्धि नहीं की है. जो निश्चित रूप से रियल एस्टेट सेक्टर के लिए फायदेमंद है. खरीदारों के साथ-साथ निवेशकों के लिए भी यह काफी राहत भरी खबर है

निवेशकों का बढ़ेगा उत्‍साह
ट्राइसोल रेड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर पवन शर्मा ने कहा कि बीते एक साल में रेपो रेट का न बढ़ना रियल एस्टेट सेक्टर के लिए हर लिहाज से फायदेमंद साबित हुआ है. खरीदारों के साथ-साथ निवेशकों के लिए भी यह काफी राहत भरी खबर है. इससे बाजार को और मजबूती मिलेगी. स्‍पेक्‍ट्रम मेट्रो के वाइस प्रेजीडेंट (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) अजेंद्र सिंह ने कहा कि रेपो रेट में एक बार फिर से किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करना इस बात का संकेत देता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी तरह मजबूत है. आरबीआई का यह कदम कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए बेहद लाभप्रद है. काउंटी ग्रुप के डायरेक्‍टर अमित मोदी ने कहा कि एक बार फिर से आरबीआई ने रेपो दर में किसी तरह का कोई बदलाव न करना घर खरीदारों और निवेशकों का मनोबल बढ़ाने वाला कदम है.