(www.arya-tv.com) देश-दुनिया में जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी का पर्व 6 सितंबर को मनाया जाने वाला है। जहां मंदिरों में बाल गोपाल के जन्म की तैयारियां हफ्ते और महीनों पहले ही शुरू हो जाती है। वहीं घरों में भी लोग इसे बहुत ही साज-सजावट के साथ मनाते हैं। ऐसे में यदि आप भी इस जन्माष्टमी पर अपने घर को कृष्णमय बनाना चाहते हैं, तो ये डेकोरेशन आइडियाज आपके बहुत काम आ सकते हैं।
ताजे फूलों से सजाएं झूला
बाल गोपाल के झूले को सजाने के लिए ताजे फूलों को इस्तेमाल करें, क्योंकि पूजा में ताजे फूलों को ही शुभ माना जाता है। आप किसी एक रंग या अलग-अलग रंगों वाले फूलों से झूले को सजा सकते हैं। इसके साथ ही पूजा स्थल पर आप फूलों की पंखुड़ियों से डिजाइन भी बना सकते हैं।
ऐसे सजाएं दही की हांडी
जन्माष्टमी दही हांडी के बिना अधूरी होती है। ऐसे में छोटे-छोटे मटको पर पेंट से डिजाइन बनाकर या कलरफूल पेपर और झालर लगाकर सजाएं। इसमें आप दही के इफेक्ट के लिए रुई का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही हांडी को तैयार करने के बाद इसे पूजा स्थल पर रखें।
बनाएं खूबसूरत रंगोली
हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ जैसे शुभ कार्यों पर रंगोली बनाने की प्रथा भी है, और यह सजावट का भी एक जरूरी हिस्सा है। ऐसे में जन्माष्टमी पर आप पूजा स्थल पर खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं।
दीवारों पर लगाएं फूलों और झालर लाइट
जिस स्थान पर आप जन्माष्टमी की पूजा करने वाले हैं, वहां की दीवारों को आप फूलों और झालर वाली लाइट से सजा सकते हैं। इसकी जगह पर आप केले के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए केले के साबूत पत्तों को दीवार पर खड़े-खड़े चिपका दें, और बीच में जगह-जगह पर गेंदे के फूल लगा दें।