CBSE Practical Exam 2024: 1 जनवरी से है प्रैक्टिकल परीक्षा, CBSE ने जारी किए निर्देश, नहीं मानने पर होंगे फेल

# ## Education

(www.arya-tv.com) सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 01 जनवरी 2024 से शुरू होगी. सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी के दूसरे हफ्ते तक खत्म करनी होगी.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के कई विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा होती है (CBSE Board Exam 2024). इनके नंबर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में जोड़े जाते हैं. अगर कोई स्टूडेंट किसी भी वजह से सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा देने में असमर्थ रहता है तो उसे दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. जानिए सीबीएसई बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा के संबंध में क्या निर्देश जारी किए हैं

प्रैक्टिकल के लिए अपने विषय का रखें ध्यान
सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों व स्टूडेंट्स, सभी के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. सीबीएसई बोर्ड ने अपने सर्कुलर में स्टूडेंट्स को स्पष्ट निर्देश दिया है. सभी छात्रों को सलाह दी गई है कि वह प्रैक्टिकल परीक्षा का अपना शेड्यूल व सिलेबस अच्छी तरह से चेक कर लें. ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर सभी गाइडलाइंस व सिलेबस देख सकते हैं.

प्रैक्टिकल के लिए तैयार रहें स्कूल
सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को अपने यहां प्रैक्टिकल परीक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने होंगे. इसके लिए उन्हें बोर्ड की तरफ से कोई मदद नहीं मिलेगी.

1- स्कूलों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होने से पहले हर विषय से संबंधित सभी सामग्री पर्याप्त मात्रा में वहां उपलब्ध हो.

2- फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री व कंप्यूटर लैब सही स्थिति में होने चाहिए और वहां इस्तेमाल किया जाने वाला हर सामान भरपूर मात्रा में होना चाहिए (किसी छात्र को कमी नहीं होनी चाहिए).

3- प्रैक्टिकल परीक्षा से जुड़ी जो भी चीज स्टूडेंट्स को खुद लानी हो, उसकी सूचना उन्हें अथवा उनके पैरेंट्स को पहसे से दी जानी चाहिए.

4- सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 में भी उत्तर पुस्तिकाओं की जरूरत पड़ती है. वह पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होनी चाहिए.

5- शेड्यूल में कोई भी बदलाव हो तो उसकी जानकारी स्टूडेंट्स को पहले से दी जानी चाहिए.

6- पीएच कैंडिडेट्स के लिए स्कूल में खास व्यवस्था होनी चाहिए. स्कूलों को इस बात का प्रबंध करना होगा कि फिजिकली हैंडिकैप्ड बच्चों को कोई परेशानी न हो.

7- सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 के मार्क्स ठीक से व समय रहते अपलोड हो जाने चाहिए. स्कूलों को उसमें सुधार का भी कोई अवसर नहीं दिया जाएगा.