ऑनलाइन कार बेचने का झांसा देकर ठगे 97 हजार रुपये,420 का मामला दर्ज

National

रायपुर।(www.arya-tv.com) ऑनलाईन कार बेचने का झांसा देकर खाते से 97 हजार रुपयें जमा करा लेने की रिपोर्ट नेवरा थाने में दर्ज की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वृदावन कालोनी तिल्दा निवासी सूर्याप्रताप सिंह 31 वर्ष पिता विश्वनाथ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी के मोबाईल नंबर 8982989689 पर 19 मार्च 2020 को मोबाईल नं 9728242127 मे काल कर स्वयं को एक व्यक्ति ने फौज में नौकरी करना तथा उसके नाम पर रजिस्टर्ड स्वीफ्ट वीडीआई कार क्रमांक सीजी 10 ईएन 3330 है को बेचना चाहता है बताने पर प्रार्थी ने उसका एड्रेस पुछा तो कार राजस्थान में है उसे 1,20,000 रूपये बेचने कहने पर सौदा तय होने के बाद व्हाट्सअप नं 8982989689 में कार का आरसी बुक एवं स्वयं का कैंटीन कार्ड भेजा तथा कहा कि यदि वाहन कार को छत्तीसगढ भेजना है,तब अग्रिम राशि के रूप मे 10,000 रूपये पेटीएम खाता क्रमांक 919728529041 में भेजने को कहा।

जिसके बाद प्रार्थी ने अपने खाते में 3,500 रूपये होना बताकर गुगल पे से खाते में भेज दिया। बाद में आरोपी ने कार बुक कराने का रसीद वाट्सप पर भेजा। इसके बाद पुन:जीपीएस का हवाला देकर 10,000 रूपयें भेजने को कहा जिसके बाद एसबीआई कार्ड नं 4377487817668847 से उसके पेटीएम नं 919728529041 मे 10,000 रूपये भेज दिया।

इसके बाद दिनांक 20/03/2020 को दूसरे मोबाईल नं 9756240378 से काल कर पुन:जीपीएस का हवाला देकर दूसरा पेटीएम नं 919992696055 मे 43,000 रूपये भेजने को कहा इस तरह से आरोपी ने अलग-अलग कर कई बार में बहाना बनाकर पीडि़त से कुल 97,000 रूपये आनलाईन रूपये जमा कराकर धोखाधडी किया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
संजय