पूंजी बाजार नियामा सेबी ने सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉरपोरेशन लिमिटेड का सब ब्रोकर लाइसेंस किया रद

Business

(www.arya-tv.com) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉरपोरेशन लिमिटेड का सब-ब्रोकर का लाइसेंस निरस्त कर दिया। नियामक ने कंपनी को इस काम के लिए कई कसौटियों पर परखने के बाद यह निर्णय लिया। नियामक ने एक विशेष अधिकारी को वर्ष 2018 में यह जांच करने को कहा था कि यह जांच करने की जिम्मेदारी दी थी कि क्या सहारा इंडिया फाइनेंशियल ने बिचौलिये का काम करने वाली इकायों के लिए तय नियमनों का उल्लंघन किया है।

इस जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सुब्रत रॉय सहारा के पिछले कामों और उनकी कंपनियों के खिलाफ न्यायिक फैसलों को देखते हुए सहारा इंडिया फाइनेंशियल सब-ब्रोकर के तौर पर काम करने के लिये उपयुक्त इकाई नहीं है। सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि सुब्रत रॉय इस कंपनी में बड़े शेयरधारक हैं।