क्या कोरोना संक्रमण की वजह से हो सकता है डायबिटीज, जानें क्या है पूरा मामला

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) नए कोरोना वायरस की वजह से होने वाली बीमारी Covid-19 को लेकर रोजाना नई-नई बातें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब यह भी देखने को मिल रहा है कि जिन लोगों को पहले से डायबिटीज की बीमारी (Diabetes) नहीं है उन लोगों में भी शुगर की बीमारी को सक्रिय बना रहा है कोरोना वायरस हालांकि इसका कारण क्या है। इस बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है।

दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने बीते साल डायबिटीज के नए मामलों में अचानक बहुत अधिक इजाफा देखा। साइंटिफिक अमेरिकन की रिपोर्ट की मानें तो Covid-19 के कई मरीज जिनमें डायबिटीज की कोई हिस्ट्री नहीं थी उनमें भी अचानक डायबिटीज की समस्या विकसित होने लगी।

इस ट्रेंड को देखते हुए इंग्लैंड के किंग्स कॉलेज लंदन और ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी ने एक CoviDiab रेजिस्ट्री बनाई जिसमें डॉक्टरों को ऐसे मरीजों की जानकारी देनी थी जिनमें Covid-19 होने के बाद डायबिटीज की समस्या विकसित हुई थी।

किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर डॉ फ्रांसेस्को रुबिनो कहते हैं, ‘बीते कुछ महीनों में हमने ऐसे कई केस देखे हैं जिसमें मरीज को कोरोना वायरस इंफेक्शन होने के दौरान डायबिटीज हो गया या फिर इंफेक्शन से रिकवर होने के तुरंत बाद। हमें ऐसा लगता है कि इस वायरस में शुगर मेटाबॉलिज्म (Sugar Metabolism) में खराबी पैदा करने की क्षमता है।