मुलायम सिंह यादव ने काटा केक, PM मोदी ने भी दी जन्मदिन की बधाई

Lucknow

(www.arya-tv.com)समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव रविवार को 82 साल के हो गए। इस मौके पर वह सपा कार्यालय पहुंचे जहां अखिलेश यादव और पार्टी नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने केक काटा। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को नेताजी का सपना पूरा करने के लिए संकल्प लेना चाहिए। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी मुलायम को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की अपनी रणनीति है उस पर हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि, समाज के हर हिस्से से बधाई आती है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, लोकसभा स्पीकर, केंद्रीय मंत्री गडकरी जी को सभी को धन्यवाद देता हूं।

बैनर पोस्टर से पटा कार्यालय
सपा कार्यालय और मुलायम सिंह के आवास विक्रमादित्य मार्ग को सजाया गया है। विक्रमादित्य मार्ग पर बैंड बाजे बजाए गए और होर्डिंग पोस्टर बैनर से मार्ग और कार्यालय को सजाया गया हैं। कार्यकर्ता नारे लगा रहे धरती पुत्र मुलायम सिंह का जन्मदिन बधाई हो। इस मौके पर यहां पर बैंड बाजा घोड़े बग्गी के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसमें समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता अनीस राजा अपने तमाम समर्थकों के साथ पहुंचे और उन्होंने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,अहमद हसन,सुनील सिंह साजन,राजपाल कश्यप सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर लाल बहादुर शास्‍त्री मार्ग स्‍थ‍ित प्रसपा कार्यालय में केक काटा गया। प्रसपा के राष्‍ट्रीय महासचिव आदित्‍य यादव ने केक काटकर उनकी लंबी आयु की कामना की।

पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से फोन पर बात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि वह देश के उन वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में शुमार हैं जो कृषि और ग्रामीण विकास के प्रति भावुक रहते हैं। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि मुलायम सिंह यादव जी से बात की और उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। वह देश के उन वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में हैं जो कृषि और ग्रामीण विकास के प्रति भावुक रहते हैं। मैं उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।