वाराणसी में मंदिर-मस्जिद पर एक साथ चला बुलडोजर, जानें- सरकार ने क्यों की कार्रवाई

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर कार्रवाई लगातार प्रदेश और देश के चर्चाओं में रहती है. ऐसे में धर्मनगरी काशी में भी बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिली है. दरअसल वाराणसी के रामनगर से टेंगरा मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण फोरलेन बनाने को लेकर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में रास्ते में आए मंदिर और मस्जिद को भी बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी देखी गई.

पहले ही दिया जा चुका है नोटिस- पुलिस प्रशासन 

वाराणसी के रामनगर थाने के अंतर्गत आने वाले रामनगर से टेंगरा मोड़ तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. इस मामले को लेकर जब एबीपी लाइव ने वाराणसी के रामनगर पुलिस से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि 6 महीने पूर्व ही इस मामले में धार्मिक स्थल के साथ-साथ रास्ते में आने वाले मकान में रहने वाले लोगों को सूचना दी गई थी. इसके अलावा कई बार नोटिस देने के साथ साथ उन्हें इस कार्रवाई के संबंध में भी सूचना दी गई थी. बुधवार की दोपहर में शासनादेश के अंतर्गत ही सड़क चौड़ीकरण के उद्देश्य से  अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसके बाद रास्ते में आने वाले मकान और अन्य स्थल को हटाया गया. इस दौरान पूरी तरह से यह कार्रवाई निष्पक्ष आधार पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, लोक निर्माण विभाग के टीम द्वारा ही की गई है.

सड़क चौड़ीकरण मामले में चला बुलडोजर 

वाराणसी के रामनगर थाना अंतर्गत रामनगर से टेंगरा मोड़ पर अतिक्रमण हटाने के दौरान वाराणसी जिला प्रशासन लोक निर्माण विभाग की टीम, इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रही. वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां पर मौजूद रहे. हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें इस मामले में कई बार नोटिस दिया जा चुका है. यह पूरी तरह से शासन आदेश पर आधारित कार्यवाई है. ऐसे में वहां मौजूद लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए विरोध भी किया जा रहा था.