बजट सत्र 2022: 2 फरवरी से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने की उम्मीद

National

(www.arya-tv.com) 2022 का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। 2 फरवरी से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में 2, 3, 4 और 7 फरवरी को बहस हो सकती है, और राज्यसभा में 2, 3,7 और 8 फरवरी को बहस होने की संभावना है।

दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। संसद के दोनों सदनों में बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को होगी। 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 7 फरवरी को लोकसभा और अगले दिन राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने की उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें कि, आम बजट से ठीक एक दिन पहले देश के राष्ट्रपति दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को एक साथ संबोधित करते हैं। राष्ट्रपति का अभिभाषण कई मायनों में खास होता है। अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति सरकार के बीते साल के कार्यकाल से लेकर आने वाले साल के योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। प्रधानमंत्री का जवाब दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के समापन का प्रतीक है। संसद के ऊपरी सदन में 4 फरवरी को निजी सदस्यों के विधेयक को लेने की संभावना है। बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। हालांकि बजट सत्र के दौरान पहले दो दिन दोनों सदनों में कोई शून्य काल नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में 31 व एक जनवरी को शून्य काल स्थगित रहेगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण व आम बजट की प्रस्तुति के कारण ऐसा किया गया है।