बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट:सेंसेक्स 354 पॉइंट गिरकर 52,200 से नीचे आया

Business

(www.arya-tv.com)घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी का रुझान रहा। बीएसई सेंसेक्स 354.89 पॉइंट (0.68%) गिरकर 52,198.51 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 120.30 अंक (0.76%) की गिरावट के साथ 15,632.10 पर रहा। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर और निफ्टी के 50 में से 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स निचले स्तर से 170 पॉइंट जबकि निफ्टी 45 पॉइंट ऊपर बंद हुआ। इन स्टॉक इंडेक्स को एशियन पेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, HUL, ग्रासिम, मारुति नेस्ले इंडिया, TCS में खरीदारी का सपोर्ट मिला। हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, NTPC, टाटा स्टील, HCL टेक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल में गिरावट से दबाव बना।

दिग्गज शेयरों में चौतरफा बिकवाली के बीच छोटे और मझोले शेयरों की भी पिटाई हुई। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स 1.51% जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 1.47% कमजोर हुआ। निफ्टी FMCG (0.14%) को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मीडिया (2.58%) में आई। रियल्टी और मेटल दो पर्सेंट से ज्यादा टूटे।

अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर आज धड़ाम हो गए। अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी पावर में 5% का लोअर सर्किट लगा। अडाणी टोटल गैस के शेयर 4.60% और अडाणी ग्रीन के शेयर 3.48% गिरकर बंद हुए। अडाणी एंटरप्राइज में 1.08% अडाणी पोर्ट्स में 0.16% की कमजोरी रही।

शेयर बाजारों ने आज नेगेटिव शुरुआत दी और दोपहर से पहले काफी कमजोर रहा। निफ्टी ने कारोबार के दौरान करीबी सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया। दोपहर बाद के सत्र में निचले स्तरों से रिकवरी हुई, लेकिन बाजार ऊपरी लेवल पर बना नहीं रह पाया।

निफ्टी में पिछले दो दिनों से लोअर हाई और लोअर लो का पैटर्न बन रहा है। अगर निफ्टी 15,700 पार करके उससे ऊपर रहा तो पहले 15,800 और फिर 15,900 की तरफ बढ़ता नजर आएगा। गिरावट में पहले 15,550, फिर 15,450 पर सपोर्ट मिलेगा। वायदा बाजार के सौदे निफ्टी के 15,500 से 15,800 की ट्रेडिंग रेंज में रहने के संकेत दे रहे हैं।

बाजार में वोलैटिलिटी का अंदाजा देने वाले इंडिया VIX में 4.14% का उछाल आया। वोलैटिलिटी में उछाल प्रॉफिट बुकिंग की वजह से आया है। लेकिन अगर बाजार में गिरावट आई तो कुल-मिलाकर VIX के निचले लेवल पर बने रहने से अहम सपोर्ट लेवल पर फिर से खरीदारी का रुझान बन सकता है।