बरेली में स्कूलों का समय बदला:सुबह 7.30 बजे से खुलेगा स्कूल, गर्मी और लू के चलते BSA ने किया बदलाव

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) यूपी में भीषण गर्मी के बाद प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल के समय में बदलाव किया है। अब स्कूलों का टाइम 7 बजकर 30 मिनट कर दिया गया है। वहीं, दोपहर को 12:30 बजे छुट्‌टी का टाइम निर्धारित किया गया है।

बीएसए विनय कुमार ने आदेश जारी किया है। जिसमें 18 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक स्कूल सुबह साढ़े 7 बजे खुलेंगा, साथ ही दोपहर को साढ़े 12 बजे छुट्टी होगी। बीएसए ने कहा कि यदि स्कूलों में आदेश का पालन नहीं हुआ तो वहां के प्रधान अध्यापक इसके जिम्मेदार होंगे।

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए बदला टाइम

बीएसए ने अपने आदेश में यह बताया है कि भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए बच्चों के स्कूल टाइम में परिवर्तन किया है। वहीं देहात क्षेत्र के अलावा शहर के स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल टाइम में बदलाव की मांग की थी। जिसके बाद बीएसए बरेली विनय कुमार ने स्कूल टाइम में बदलाव किया है। नया सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है।