brijesh patak

डिप्टी CM ने बलरामपुर अस्पताल का किया निरीक्षण:स्टोर रूम- रजिस्ट्रेशन काउंटर का लिया जायजा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) डिप्टी सीएम ब्रजेश शुक्रवार को अचानक बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में मरीजों से मिले। सबसे पहले उन्होंने इमरजेंसी में प्रवेश किया। साफ- सफाई की व्यवस्था को परखने के बाद मरीजों और तीमारदारों से भी उनका हालचाल जाना। अचानक से अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम को देखकर डॉक्टरों समेत अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

स्टोर रूम और रजिस्ट्रेशन काउंटर का लिया जायजा

डिप्टी सीएम के अस्पताल परिसर में होने की जानकारी जैसे ही निदेशक समेत प्रशासनिक अफसरों को मिली सभी आनन-फानन में इमरजेंसी की तरफ दौड़े। इमरजेंसी में मौके पर ही साफ सफाई समेत सभी टूट फूट को भी दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए।

इसके बाद स्टोर रूम और रजिस्ट्रेशन काउंटर का भी जायजा लिया। धूल और गंदगी को नियमित साफ सफाई करने के अलावा कम्प्यूटर और रैक को भी दुरुस्त करवाने के लिए निदेशक डॉ. रमेश गोयल को निर्देश दिए।

इसके बाद डिप्टी सीएम ड्रेसिंग रूम का रुख किया। जहां अंधेरा होने के बावजूद को आगे बढ़ते हुए अगले रूम में पहुंचे। अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेपी गुप्ता ने डिप्टी सीएम को बताया कि इस कमरे को इमरजेंसी OT के रूप में भी प्रयोग किया जाता हैं। ब्रजेश पाठक ने वहा भी सब कुछ दुरुस्त कर सलीके से रखने की बात कही।

SSB में ICU वार्ड में मरीजों और तीमारदारों से मिले

इसके बाद डिप्टी सीएम सीधे एसएसबी ब्लॉक ग यहां पर आईसीयू में भर्ती मरीज और उनके तीमारदारों से मिले तीमारदारों से उन्होंने इलाज और डॉक्टरों के बारे में पूछा। वही मरीजों से हालचाल लिया। साफ-सफाई को लेकर जहां भी दिशा निर्देश दिए। मौके पर मौजूद रहे सफाईकर्मी को गंदगी को सही तरीके से साफ करने की बात कही। वही नर्स समेत ड्यूटी डॉक्टर को सही इलाज के साथ साफ सफाई को लेकर भी सजग रहने की बात कही।

निदेशक बोले – डिप्टी सीएम के निर्देशों को तत्काल अमल में लाया जाएगा

करीब डिप्टी सीएम के जाने के बाद बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ रमेश गोयल ने बताया करीब 10 डिप्टी सीएम अचानक से अस्पताल पहुंचे थे। वह बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जैसे ही जानकारी हुई मैं भी मौके पर पहुंचा। उन्होंने साफ सफाई और व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं।