मेरठ में टायर गलाने की फैक्ट्री में बॉयलर फटा, दो मजदूरों की मौत पर हंगामा, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

# ## Meerut Zone

(www.Arya Tv .Com) मेरठ में टायर गलाने की फैक्ट्री में सुबह सवेरे हुए ब्लास्ट से इलाका दहाल उठा. ये ब्लास्ट बॉयलर फटने से हुआ, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. भीड़ को काबू में करने के लिए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और जैसे तैसे स्थिति को संभाला.

कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज 
जानकारी के मुताबिक मेरठ के इंचौली थाना इलाके के फिटकरी गांव में अमित की टायर गलाने की फैक्ट्री है. जिसमें कई मजदूर काम करते हैं और यहां टायर जलाकर तेल बनाने का काम होता है. सुबह के वक्त अचानक से फैक्ट्री में बॉयलर फट गया, जिसकी आवाज कई किलोमीटर एक सुनाई दी. लोगों की भीड़ और हुजूम भी उमड़ आया. इस दुर्घटना में दो लोगो की जान चली गई, जिन दो मजदूरों के मौत हुई है उनमें शंकर और प्रवीण शामिल हैं और दोनों इंचौली थाना इलाके के किशोरीपुर गांव के रहने वाले थे. दोनों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

लोगों ने किया हंगामा, पुलिस से नोकझोंक
टायर गलाने की फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट से दो मजदूरों के मौत से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. एसपी देहात कमलेश कुमार, एडीएम प्रशासन अमित कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जिला पंचायत सदस्य अरुण चौधरी ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की. आरोप है कि मौके पर मौजूद सीओ प्रवीणा शुक्ला ने तल्खी भरे लहजे में कुछ बात कही और वो लोगों को चुभ गई, जिसके बाद जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई.

एसएसपी बोले, सख्त एक्शन लेंगे
वहीं मृतकों के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक अमित पर सख्त कार्यवाही करने और 50- 50 लाख का मुआवजा मांगा है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि लापरवाही पर सख्त एक्शन लेंगे. उन्होंने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, साथ ही घायल हुए तीन मजदूरों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है. इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.