चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद वरुण गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव

# ## National

(www.arya-tv.com) देश में ओमीक्रॉन के खतरे के बीच देश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है इसी बीच चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान भी कर दिए हैं हालाँकि चुनाव आयोग ने साफ़ तौर 15 जनवरी तक किसी भी रैली या रोड शो पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। लेकिन देश में लगातार राजनेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के उत्तरप्रदेश से पीलीभीत के सांसद वरुण गाँधी की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई है। भाजपा सांसद वरुण गाँधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वरुण गाँधी ने कहा कि तीन दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट मजबूत लक्षणों के साथ संक्रमित आई है

भाजपा सांसद वरुण गाँधी ने अपने कोरोना संक्रमित होने के साथ ही साथ चुनाव अभियान की भी बात की। वरुण ने कहा कि अब हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में हैं। वरुण गाँधी ने चुनाव आयोग से इस बीच एक मांग भी कर दी है। वरुण गाँधी ने कहा कि चुनाव आयोग को प्रत्याशियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओ के लिए भी एतिहात के तौर पर कोरोना वेक्सीन के बूस्टर डोज की व्यवस्था करनी चाहिए।