भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा संस्कार से रुक सकती हैं रेप की घटनाएं, शर्मनाक बयान आया सामने

Bareilly Zone Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) हाथरस की घटना को लेकर बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का शर्मनाक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सभी परिवार अपनी लड़कियों को अच्छे संस्कार दे, तभी रेप जैसी घटनाएं रुक सकती है। सुरेंद्र सिंह के बयान पर विपक्ष पलटवार कर रहा है।

अपने बयान में सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि मैं एक विधायक के साथ साथ शिक्षक हूं। यह घटनाएं संस्कार से रुक सकती है शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं है। सभी पिता और और माता को अपनी जबान और बड़ी हो रही बेटा बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने चलने और वातावरण में शालीन व्यवहार में चलने का और चलाने का वातावरण देना चाहिए। मेरा भी परिवार है।

मेरा काम सरकार के साथ परिवार भी चलाना है। इसलिए अपनी बेटी को ऐसे संस्कार दें कि वह संस्कार लेकर चले। संस्कार ही सबसे बड़ा धर्म है। बता दें कि

गौरतलब है कि हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी और उसके बाद बलरामपुर में छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या के विरोध में बेटियों को न्याय दिलाने के लिए पूरे भारतवर्ष में सियासी घमासान मचा हुआ है। लखनऊ में विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर हमला बोल रहा है और हाथरस प्रशासन और योगी सरकार के रवैए पर सवाल उठा रहा है।

पिछले दिनों ‘हाथरस के पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि मृतका के ताऊ के सीने पर पुलिस ने लात मारी। घरवालों का मोबाइल छीन लिया, गांववालों का मोबाइल छीन लिया। गांव में आप किसी को जाने नहीं दे रहे हैं। मीडिया को शनिवार को गांव में जाने की इजाजत मिली।

लखनऊ में सपा, आम आदमी पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कांग्रेस सहित कई सामाजिक संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। शनिवार को डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और प्रमुखसचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी पीड़ित परिवार से मिले।

उन्होंने हर सम्भव मदद और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गाँधी भी पीड़ित परिवार से मिले और दुःख बांटा। इस पूरे मसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की सीबीआई जाँच के आदेश दिए।