बांदा के भाजपा विधायक के भतीजे ने जहर खाकर दी जान, पिता ने कहा- पुलिस ने प्रताड़ित किया

UP

(www.arya-tv.com)सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी के भतीजे की संदिग्ध अवस्था में जहर खाने से मौत हो गई। मृतक के पिता ने रुपए के लेन-देन के विवाद को लेकर मौरंग कारोबारियों पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा- मामले की जांच चल रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, सभी को शामिल करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

गिरवां थाना इलाके के ग्राम छिबांव निवासी 25 वर्षीय राघवेंद्र भाजपा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के चचेरे भाई दिनेश का बेटा था। मृतक राघवेंद्र के पिता ने बताया- उनके बेटे का शहर के इंद्रानगर के रहने वाले करन परिहार और मैनपुरी निवासी दो मौरंग कारोबारियों से दोस्ती थी। जिनके बीच रूपए के लेनदेन को लेकर शनिवार को विवाद हुआ था। विवाद के बाद दोनों पक्ष सिविल लाइंस चौकी पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने राघवेंद्र के साथ गए रिश्तेदारों का असलहा जमा करा लिया और शाम तक न तो असलहा वापस किया और न ही कोई कार्रवाई की। पिता का कहना है कि उनके पुत्र को जहर खिला कर मारा गया है या उसने जहर खाया है, इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही पिता ने पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल ने कहा- लेनदेन के विवाद में पुलिस ने चौकी बुलाया था। जहां विवाद हुआ। विवाद के दौरान राघवेंद्र ने फायर किया ओर उसे पटककर तोड़ दिया। इसके बाद दोनों तरफ से तहरीर दी गई, लेकिन बाद में समझौते की बात सामने आई। शाम आठ बजकर 28 मिनट पर राघवेंद्र ने करन से बात किया। इसके बाद अचानक पता चला कि, राघवेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसने जहर खा लिया। लेकिन रास्ते में मौत हो गई। जांच चल रही है, जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।