10 दिन बाद पकड़े गए बीजेपी नेता के हत्यारे, पुलिस को बताई मर्डर की वजह

# ## National

(www.arya-tv.com) बिहार की सीवान पुलिस ने पिछले सप्ताह भाजपा नेता शिवजी तिवारी की हत्या का खुलासा कर दिया है. पिछले सप्ताह नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास अपराधियों द्वारा गोली मारकर बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. इस मामले मे सीवान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

सीवान एसपी ने प्रेस वार्ता कर इस केस का खुलासा कर दिया. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल, 4 जिंदा गोली, 1 बुलेट मोटर साईकिल और डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया है. नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला के पास से इन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इसकी जानकारी एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर दी है. गौरतलब है कि 10 दिन पूर्व भाजपा नेता शिवजी तिवारी की सीवान में हत्या कर दी गई थी.

हत्या की इस घटना को उस वक्त अपराधियों ने अंजाम दिया था जब बीजेपी नेता अपने साले के साथ घर वापस आ रहे थे. तभी अपराधियों ने रामनगर ओवरब्रिज के पास शिवजी तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि सिंगार पट्टी निवासी प्रदीप तिवारी से शिवजी तिवारी का किसी बात को लेकर विवाद था. इसी विवाद को लेकर हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया था.गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान सीवान जिले के आसांव थाना क्षेत्र के धर्मखोर निवासी रिशु पांडेय और आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर निवासी रूपेश तिवारी के रूप में हुई हैं. एसपी ने बताया कि इस केस में आगे का अनुसंधान जारी है.