बचे दो चरणों में भाजपा कैसे करेगी 400 पार? केंद्रीय मंत्री ने बताया पूरा प्लान

# ## National

(www.arya-tv.com) देश में लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई। अब सिर्फ दो चरण बाकी हैं, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। दिल्ली की सीत सीटों पर छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे, जिसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने News24 से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि इस चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि अबतक हुए पांच चरणों के चुनाव में पार्टी को 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद हैं। दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा क्लीन स्वीप करेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रचार-प्रसार से कोई असर नहीं पड़ेगा। दिल्ली में पानी दूषित है और जल बोर्ड केजरीवाल के कंट्रोल में है। इससे हरियाणा का कोई लिंक नहीं है। जब दिल्ली में प्रदूषण की समस्या आई तब वे कहते थे कि पंजाब में पराली जलाने से वायु प्रदूषण फैल रहा है। जब से पंजाब में उनकी सरकार बनी है तब से वे यह बात नहीं कहते हैं।