बिपरजॉय हुआ अधिक खतरनाक, गुजरात में बिजली गुल होने का डर, चक्रवाती तूफान से सड़क, फसलें और घरों को नुकसान….

National

(www.arya-tv.com) चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कुछ ही घंटों में गुजरात से टकराएगा। उस समय हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किमी/घंटा रहने का अनुमान है। जमीन पर पहुंचने के बाद हवा की रफ्तार 150 किमी/घंटा तक हो सकती है। अनुमान के मुताबिक, आज शाम बिपरजॉय गुजरात के जखौ पोर्ट से टकरा जाएगा। जिसकी वजह से राज्य के तटीय जिलों में बहुत तेज बारिश के आसार है। जिससे कई चीजें बाधित होंगी।

आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। भयंकर चक्रवाती तूफान से सड़क, फसलें और घरों को नुकसान हो सकता है। साथ ही रेलवे और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचेगा।

चक्रवात बिपारजॉय के 15 जून की शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा। वहीं गुजरात के पास पाकिस्तान के तटों को पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों में तूफान के बढ़ने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही इन जिलों में लैंडफॉल के वक्त बाढ़ आने की भी संभावना है।

कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर के अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है। पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में भी बारिश होगी। वहीं सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात क्षेत्र में बहुत तेज बारिश होगी।

पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने बुधवार (14 जून) को चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की वजह से एहतियात के तौर पर कुछ ट्रेनों को रद्द करने या शार्ट-टर्मिनेट करने का फैसला किया है। रेलवे ने सात ट्रेनों को रद्द कर दिया और सात ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया। जानकारी के मुताबिक अब तक 76 ट्रेनें रद्द की गई हैं, 36 शॉर्ट-टर्मिनेटेड और 31 शॉर्ट-ऑरजिनेट हुई हैं।