SCO मीटिंग के दौरान बिलावल भुट्टो का हुआ विदेश मंत्री एस जयशंकर से सामना, जवाब में पाक के विदेश मंत्री ने हाथ जोड़े

International

(www.arya-tv.com) शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन के विदेश मंत्रियों की मीटिंग थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान एस जयशंकर ने नमस्ते किया तो बिलावल ने भी हाथ जोड़े। पाकिस्तान के अलावा चीन, रूस समेत सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे।

इससे पहले गुरुवार को फॉरेन मिनिस्टर एस जयशंकर ने चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की थी। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और जयशंकर की मुलाकात को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।

अंगकिता मामला: युवा कांग्रेस को राहत नहीं, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, जानें पूरा मामला

इस बीच भारत ने अंग्रेजी को SCO की आधिकारिक भाषा बनाए जाने पर जोर दिया है। फिलहाल रूसी और चीन की मंदारिन SCO की आधिकारिक भाषाएं हैं। ग्रुप के सभी डॉक्यूमेंट्स इन्हीं दो भाषाओं में बनाए जाते हैं।

12 साल बाद भारत दौरे पर PAK विदेश मंत्री
SCO बैठक में शामिल होने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी गोवा पहुंचे। वो 12 साल बाद भारत आने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री हैं। इसके पहले 2011 में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत आई थीं।

भारत पहुंचने के बाद बिलावल ने कहा- मैं गोवा आकर काफी खुश हूं, मुझे उम्मीद है कि SCO की बैठक कामयाब होगी। वहीं, पाकिस्तान से रवाना होते समय उन्होंने कहा था- इस बैठक में भाग लेने का मेरा फैसला बताता है कि पाकिस्तान के लिए SCO कितना अहम है। मैं सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा के लिए उत्सुक हूं।