Bihar Crime: उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिला युवती का शव; दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

National

(www.arya-tv.com) बिहार के भागलपुर के नाथ नगर थाना क्षेत्र के नाथ नगर रेलवे स्टेशन रोड स्थित सुखराज रॉय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक अज्ञात युवती का शव मिला है। युवती के शव मिलने की सूचना इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई।

देखते ही देखते विद्यालय परिसर में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और शव की पहचान करने में जुट गए। हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, घटना की सूचना पर नाथ नगर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

वहीं, स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आपस में कई तरह की चर्चाएं करने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पहले युवती से दुष्कर्म किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं, युवती के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं और गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ था। जबकि उसके हाथ भी दुपट्टे से बंधे हुए मिले।

नाथ नगर पुलिस ने मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी। उसके बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम के जरिए घटनास्थल की जांच कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर के सिटी एसपी अमित रंजन ने खुद विद्यालय परिसर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

वहीं, विद्यालय कैंपस में शव मिलने की खबर सुनते ही विद्यालय के प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों का अक्सर यहां जमावड़ा लगा रहता है। मना करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। विद्यालय के दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि विद्यालय परिसर में अज्ञात युवती का शव मिला है। स्थानीय लोगों से पहचान कराई जा रही है, अब तक पहचान नहीं हो पाई है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम के द्वारा जांच कराई जा रही है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है।