देश में कोरोना से मिली बड़ी राहत, 24 घंटे में 6990 नए मामले, 190 की मौत

# ## National

(www.arya-tv.com) दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जहां दहशत का माहौल है, वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट देखी गई और संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी भारी कमी आई है। वहीं देश में सक्रीय मामलों की संख्या घटते हुए एक लाख के नजदीक आ गये हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दुनिया भर में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच भारत में बड़ी राहत की खबर है। फेस्टिव सीजन गुजरने और दुनिया भर में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए भारत के लिए यह राहत की बात ये है कि देश में कोरोना वायरस महामारी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। हालांकि ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर भारत में भी हलचल तेज है और केंद्र एवं राज्य सरकारें सतर्कता के लिए उपाय कर रही हैं।

पिछले 24 घंटे की ही बात कर लें तो देश में कोरोना के 6,990 नए मामले सामने आए। यह पिछले साल मई यानी डेढ़ साल बाद एक दिन में कोरोना केसों का सबसे कम आंकड़ा है। उधर संक्रमण से 190 और लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं इस दौरान 10,116 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हुए हैं। इस प्रार देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,45,87,822 हो चुकी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,68,980 हो गया। देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर महज 1,00,543 यानी 0.29 प्रतिशत रह गये हैं।

मंत्रालय के अनुसार आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की राज्य सरकारों के साथ ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर मीटिंग होने जा रही है। इस बैठक में कोरोना के इस नए वैरिएंट से निपटने के उपायों पर बात हो सकती है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं।

1 दिसंबर से लागू होने वाली इन गाइडलाइंस के मुताबिक कोई भी यात्री भारत तभी आ सकता है, जब उसके पास 72 घंटे के दौरान की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट हो। इसके अलावा उसे पिछले 14 दिनों की अपनी ट्रैवल हिस्ट्री भी बतानी होगी। यही नहीं हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद भी उनकी टेस्टिंग होगी और क्वारेंटाइन भी रहना होगा।