Petrol Diesel Car वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस सरकारी प्लान से टेंशन होगी दूर

# ## Technology

(www.arya-tv.com) अगर आप के पास पुरानी कार है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब तक कहा यह जा रहा था कि दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल कार बेकार है यानी क्योंकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 10 साल पुरानी डीजल कार दिल्ली एनसीआर में नहीं चलाई जा सकती है।

जिनके पास ऐसी कारें ​है उनको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। अब दिल्ली सरकार ने उनको रास्ता दिखा दिया है। 10 साल पुरानी डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदला जा ​स​कता है। बदले में जो खर्च आएगा उस पर दिल्ली सरकार सब्सिडी भी देगी। आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में करीब 35 लाख पेट्रोल करीब तीन लाख पुरानी डीजल गाड़ियां है।

दिल्ली सरकार ने फिलहाल डीजल गाड़ियों को विकल्प दिया है। तो अब सवाल है कि डीजल गाड़ियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कैसे बदला जा सकता है। जब फ्यूल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदला जा सकता है। तो उसके सभी मैकेनिकल पार्टस बदल दिए जाते है।

पेट्रोल या डीजल कार को आसानी से इलेक्ट्रिक में बदल दिए जाते है। लेकिन कार को बदले समय आप को ​कुछ चीजों की समझ होनी चाहिए। इलेक्ट्रिक कार को चलने में ​इ​तना कम खर्च आएगा कि कुछ सालों में इसकी रकम वसूल हो जाएगी।