क्रिकेट के दीवानों के लिए बड़ी खबर, जाने कब शुरुआत होगी टेस्ट और वनडे सीरिज की

Game

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में चार मैचों की टेस्ट और तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस दौरे के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि, गांगुली ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है,बीसीसीआई अध्यक्ष ने इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया से क्वारंटीन के समय में कटौती करने के लिए कहा है गांगुली का कहना है कि वह नहीं चाहते हैं कि टीम इंडिया इतनी दूर जाए और दो हफ्तों के लिए होटल के कमरे में बंद हो जाए।

इंडिया टुडे से बातचीत में गांगुली ने कहा, ‘हां, मैंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मंजूरी दे दी है. दिसंबर में हम वहां जाएंगे. हमें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया हमारे खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन के समय को कुछ कम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि खिलाड़ी इतनी दूर जाएं और दो हफ्तों के लिए होटल के कमरों में बंद हो जाए. क्योंकि यह बहुत ही निराशाजनक होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने काफी हद तक कोरोना पर काबू पा लिया है और वहां स्थिति इस वक्त काफी अच्छी है. मेलबर्न को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में स्थिति नियंत्रण में है. इस बारे में गांगुली ने कहा कि जैसा कि ऑस्ट्रेलिया बेहद अच्छी स्थिति में है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम वहां का दौरा कर रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि क्वारंटीन के दिन कम होंगे और हम क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।

गौरतलब है कि कोरोना काल में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. 08 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खाली स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लेकिन भारत के दौरे के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल सकती है.