नोएडा में साइबर जालसाजी का बड़ा खेल, शेयर बाजार में दोगुने मुनाफे का लालच, ठग लिए 70 लाख रुपये

# ##

WWW.ARYATV.COM/ नोएडा में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। शेयर बाजार में निवेश कर मोटी कमाई का झांसा दिए जाने के नाम पर 70 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित ने इस मामले में साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति को शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 70 लाख रुपये की ठगी कर ली है। ठगों ने अमेरिका और भारत के शेयर बाजारों में निवेश में दोगुना मुनाफा का लालच दिया। जालसाजों ने तीन महीने के अंदर कई किस्तों में रकम ट्रांसफर कराई। पीड़ित ने इस मामले में साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी है। पीड़ित के खाते से जिन अकाउंट में रकम ट्रांसफर हुई, पुलिस उसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पुलिस को दी तहरीर में सेक्टर 27 निवासी नरेश गुप्ता ने बताया कि बीते अप्रैल महीने में एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर महिला ने अपना नाम मीना बताया। उसने मेरे बारे में जानकारी लेने के बाद मुझे एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक भेजा। ग्रुप में जोड़ने के बाद साइबर जालसाज ट्रेडिंग सीखने के विडियो अपलोड करने लगे। आरोपियों ने अमेरिका और भारत के शेयर मार्केट में कम रुपये लगाकर डबल मुनाफा कमाने के लिए कुछ दिन तक ट्रेनिंग दी। इसके बाद भारत की बड़ी कंपनियों के शेयर खरीदने का लालच दिया।

कई किस्तों में ट्रांसफर किए रुपये

मुनाफे के लालच में पीड़ित ने शेयर खरीदने के नाम पर 70 लाख रुपये कई किस्तों में जालसाजों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने जब जून में अपने शेयर बेचने को कहा तो जालसाजों ने 25 लाख रुपये कमीशन देने को कहा। इस पर जब नरेश ने कहा कि मेरे शेयर के मुनाफे से 25 लाख रुपये की भरपाई कर लें और बाकी रकम मेरे खाते में ट्रांसफर कर दें। इसके बाद ठगों ने उस वॉट्सऐप ग्रुप और ऐप से संपर्क तोड़ लिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पीड़ित को आश्वासन दिया गया है कि जालसाजों से उनकी रकम वापस दिलाई जाएगी।

LIHAABett View ऐप से ठगी

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ने के बाद साइबर अपराधियों ने उन्हें एक लिंक भेजकर LIHAABett View ऐप डाउनलोड करवाया था। इस ऐप पर ही सारी जानकारी शेयर की जाती थी। इस पर ट्रेडिंग मार्क चलते हुए दिखाई देते थे। इससे पीड़ित को लगता था कि उनके लगाए हुए रुपये बढ़ रहे हैं। पीड़ित ने जब तीन महीने के अंदर शेयर दोगुना होता देख रकम निकालने की बात कही तो जालसाजों ने उनसे संपर्क तोड़ लिया।

तीन महीने तक नहीं होने दिया शक

साइबर अपराधियों ने पीड़ित को बहला फुसलाकर रकम तो ट्रांसफर करा ली लेकिन तीन महीने तक उन्हें ठगी किए जाने का शक तक नहीं होने दिया। जालसाज रोजाना पीड़ित से मेसेज के माध्यम से संपर्क में रहते थे। इससे उन्हें ठगी होने का अंदेशा नहीं हुआ। जिस वॉट्सऐप ग्रुप से ठग उन्हें जोड़े हुए थे, उसमें करीब 100 लोग थे। ग्रुप में रोजाना ट्रेडिंग के बारे में सिखाया जाता था। रोज कोई न कोई शेयर बेचकर मुनाफा कमाने के मेसेज करता रहता था। बाद में पता चला की सब फर्जी था।

एक झटके में ले उड़े पूरी कमाई

पीड़ित ने बताया कि ठगों ने जिंदगी भर की कमाई हड़प ली है। इस सदमे से मैं एक महीने से ठीक से सो नहीं पाया हूं। अब सब पुलिस प्रशासन पर छोड़ दिया है। वही मेरे रुपये वापस दिला सकते हैं। आरोपी इतने शातिर थे कि वे मुझे अपना दोस्त कहकर बुलाते थे। इस दौरान तीन लोग मेरे संपर्क में थे, जो रोजाना कॉल, मेसेज से बात करते थे। सेहत से लेकर घर परिवार के बारे में जानकारी लेते थे। मुझे नहीं पता था, इसके बदले में मेरी पूरी जिंदगी की कमाई लेकर फरार हो जाएंगे।