यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रदेश के 6 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज

Health /Sanitation Lucknow UP

(www.arya-tv.com) मंत्रिपरिषद ने भारत सरकार की वायबिलिटी गैप फंडिंग (वी0जी0एफ0) योजना की सब-स्कीम-2 के अन्तर्गत प्रदेश के 06 असेवित जनपदों-बागपत, मैनपुरी, हाथरस, कासगंज, महोबा और हमीरपुर में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना किये जाने के सम्बन्ध में प्राईवेट पार्टनर के चयन के लिए मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित ‘कमेटी सेक्रेट्रीज’ की 28 मार्च, 2023 को सम्पन्न बैठक में अनुमोदित बिडिंग दस्तावेजों को अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

सरकार की प्राथमिकता उन जनपदों में मेडिकल कॉलेज को खोले जाने की है, जहां शासकीय अथवा निजी क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी मेडिकल कॉलेज स्थापित नहीं है। प्रदेश के ऐसे 16 असेवित जनपदों-बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, सम्भल, सन्तकबीरनगर, शामली एवं श्रावस्ती में पी0पी0पी0 (पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप) मोड के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज की स्थापना किये जाने के सम्बन्ध में 17.09.2021 के शासनादेश द्वारा पाॅलिसी निर्गत की गयी है।

वायबिलिटी गैप फण्डिंग (वी0जी0एफ0) योजना के लिए भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों में 02 सब-स्कीम (सब-स्कीम-1 व सब-स्कीम-2) का प्राविधान है। सब-स्कीम-2 शिक्षा एवं स्वास्थ्य के डिमॉन्स्ट्रेशन/पायलट प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त है। इसके अन्तर्गत निजी क्षेत्र को भारत सरकार द्वारा 40 प्रतिशत कैपिटल ग्राण्ट एवं 25 प्रतिशत ऑपरेशनल ग्राण्ट 05 वर्षों  तक अनुमन्य है। राज्य सरकार द्वारा भी 40 प्रतिशत तक अतिरिक्त कैपिटल ग्राण्ट एवं 25 प्रतिशत आँपरेशनल ग्राण्ट 05 वर्षों तक अनुमन्य किये जाने का प्राविधान है।

उक्त 06 असेवित जनपदों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जनपद के निवासियों को उत्कृष्ट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से मिल सकेंगी। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज से सम्बन्धित शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक संवर्ग रोजगार का सृजन होगा।