पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा की तबियत बिगड़ी:चक्कर आने के बाद परिवार दिल्ली रवाना

# ## National

(www.arya-tv.com) हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। सोमवार देर शाम को उन्हें चक्कर आया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। उनका ब्लड प्रेशर (BP) बढ़ने की शिकायत आई है। डॉक्टरों ने उन्हें MRI कराने की सलाह दी गई है। जिसके बाद परिवार उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो गया है। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में उनके बाकी के टेस्ट और एमआरआई होगा।

पूर्व CM हुड्‌डा हरियाणा विधानसभा में 20 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने विधायक दल की मीटिंग के लिए चंडीगढ़ आए हुए थे। विधायक दल की बैठक अब सदन के उप नेता आफताब अहमद की अध्यक्षता में हो रही है।

इन मुद्दों पर पर बनेगी रणनीति
हरियाणा कांग्रेस BJP-JJP की गठबंधन सरकार को घेरने के लिए तीन प्रमुख मुद्दों पर रणनीति बनाएगी। पहला पंचायतों में ई-टेंडरिंग लागू किया जाना और दूसरा ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर सरकार को विधानसभा में घेरेगी। तीसरा सबसे बड़ा मुद्दा राज्य की कानून व्यवस्था को रहेगा। हाल ही में केंद्र के आर्थिक मामलों की SPI रिपोर्ट में नागरिक असुरक्षा में पहला स्थान दिया है। इसको लेकर सूबे में विपक्ष पहले से ही हमलावर है।

अभय भी रहेंगे हमलावर
इनेलो विधायक अभय सिंह ने भी बजट सत्र के दौरान सरकार काे घेरने की पूरी तैयारी की है। वह पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। जूनियर महिला कोच ने उन्हीं के कार्यालय में संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके बाद से लगातार वह संदीप सिंह की बर्खास्तगी को लेकर सरकार को घेर रहे हैं।