किसान आंदोलन के समर्थन में BKU का ट्रैक्टर मार्च आज, यूपी के सभी जिलों में डीएम का होगा घेराव

# ## Lucknow

(www.Arya Tv .Com) लखनऊ. हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप की तरफ से बुधवार को प्रदेश भर में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालने का आह्वान किया गया है. आज ट्रैक्टर मार्च के दौरान पश्चिमी यूपी के हर जिले में हजारों की संख्या में किसान सड़कों पर ट्रैक्टर दौड़ाएंगे और कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी करेंगे.

किसान आंदोलन के समर्थन और एमएसपी कानून बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकियू कार्यकर्ता बुधवार को कलक्ट्रेट में ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे. किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर हैं. भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

अयोध्या
भारतीय किसान यूनियन का ट्रैक्टर मार्च अयोध्या में भी होगा. सड़क पर ट्रैक्टर मार्च कर भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. गांधी पार्क के सामने से ट्रैक्टर मार्च शुरू होगा और मकबरा नाका होते हुए सहादतगंज तक जाएगा. इसके बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

शामली-मेरठ में भी ट्रैक्टर मार्च 
किसानों को सीमा पर रोकने, एमएसपी लागू नहीं करने के विरोध में बुधवार को भाकियू कार्यकर्ता शामली तहसील के सामने ट्रैक्टर मार्च करेगी. साथ ही डीएम को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा. उधर मेरठ में भी किसान हल्ला बोल करेंगे. मेरठ कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों की संख्या में किसान आज ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे. किसानों के मार्च को  देखते हुए सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है.

लखीमपुर खीरी में भी होगा किसानों का ट्रैक्टर मार्च
राकेश टिकट के आह्वाहन पर किसान लखीमपुर खीरी जिले के गोला मंडी से मोहम्मदी मंडी तक मार्च निकालेंगे. करीब 30 किलोमीटर का किसान मार्च निकालेंगे. ट्रैक्टर मार्च में हजारों किसानों के जुटने की संभावना जताई जा रही है.