- उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण से मिले भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के नेता आवासीय क्षेत्र में व्यापार/कारोबार करने वाले व्यापारी भाइयो के सीलिंग/नोटिस के नाम पर शोषण उत्पीड़न रोकने की माँग
भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना के नेतृत्व में एक पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इन्द्रमणि त्रिपाठी से की मुलाक़ात। प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपते हुए राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर, इन्दिरानगर, विकास नगर, राजाजीपुरम, आलमबाग, अलीगंज सहित सभी क्षेत्र में नोटिस /सीलिंग के नाम पर आवासीय क्षेत्र में अपना व्यापार/कारोबार करने वाले व्यापारी भाइयों के शोषण एवम् उत्पीड़न को रोकने की माँग। अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया की राजधानी लखनऊ के आवासीय क्षेत्र में बहुत बड़ी संख्या में लोग अपना कारोबार/व्यापार करके अपना परिवार पालने का काम करते है साथ ही साथ बहुत बड़ी संख्या में सरकार को राजस्व देते है एवम् लोगो को रोज़गार भी देते है वर्तमान में विभाग के द्वारा नोटिस/सीलिंग के नाम पर उनको परेशान किया जाना ग़लत है। अजय त्रिपाठी मुन्ना ने ज्ञापन सौंपते हुए उपाध्यक्ष महोदय से माँग की कि आवासीय क्षेत्र के तीस फीट रोड पर अपना व्यापार/ कारोबार करने वाले व्यापारी भाइयों का जितना एरिया में व्यापार होता है उतने एरिया का कॉमर्शियल रेट से ज़मीन का पैसा लेकर सरकार/संबंधित विभाग अगर उक्त ज़मीन को उस व्यापारी के नाम कर दे तो शोषण उत्पीड़न भी रुकेगा और लोग अच्छी तरह से अपना व्यापार/कारोबार भी कर पायेंगे। साथ ही साथ सरकार के ख़ज़ाने में बहुत बड़ी संख्या में पैसा भी आ जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना, राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश सीमेंट एसोसिएशन मनीष मोदी, प्रदेश उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी ताज ख़ान , प्रदेश उपाध्यक्ष/ पूर्व पार्षद अजय अवस्थी बंटी उपस्थित थे।