हफ्तेभर में गायब हो गया 10 लाख का सरकारी बस स्‍टैंड:कानोंकान खबर नहीं

# ## National

(www.arya-tv.com) बेंगलुरु में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां करीब 10 लाख रुपये की लागत से बनाया गया सरकारी बस स्‍टैंड ही गायब हो गया. स्‍टैंड को बनाए जाने के हफ्ते भर के भीतर ही यह कारनाम हो गया. मामला बेंगलुरु के कनिंघम रोड का है, जहां पर 10 लाख का बस स्टैंड लगने के एक हफ्ते बाद ही गायब हो गया. गौर करने वाली बात यह है कि बस स्‍टैंड के गायब होने की सूचना बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (Bengaluru Metropolitan Transport Corporation) को ही नहीं लग सकी.

सीएनएन न्यूज18 के अनुसार, बेंगलुरु में 10 लाख का बस स्टॉप बेंगलुरु कमिश्नर ऑफिस के पीछे कनिंघम रोड पर बनाया गया था. इसके बनाए जाने के एक हफ्ते बाद ही रहस्यमय तरीके से यह गायब हो गया.

य‍ह बस स्टॉप 21 अगस्त को बनाया गया था और 28 अगस्त को गायब हो गया और घटना की सूचना एक महीने बाद दी गई.

बीएमटीसी बस शेल्टर के निर्माण के लिए जिम्मेदार कंपनी ने हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.पुलिस फिलहाल इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए आसपास की इमारतों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.