बेटी की डोली उठने से पहले उठीं बहनोई और दामाद की अर्थियां

# ## UP

 मुरादाबाद के थाना बिलारी के अकबरपुर गांव निवासी सोनू और मुढापांडे थाना क्षेत्र के मनकरा गांव निवासी सनी आशाराम की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे। परिवार वालों के मुताबिक आशाराम के दामाद सोनू और सगे बहनोई सनी थे।

एक परिवार में बेटी की डोली उठने से पहले यूपी के रामपुर स्थित लोधीपुर गांव के रहने वाले आशाराम के दामाद सोनू (25) और सगे बहनोई सनी (28) की अर्थी उठ गई। हादसा की खबर सुनकर परिवार में चल रही खुशियां मातम में तब्दील हो गई। अचानक दो मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार को आने वाली बरात की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों लोग अपने किसी रिश्तेदार को ढकिया रोड से लेने के लिए जा रहे थे। गांव लोधीपुर से निकलते ही बाइक सवारों की बाइक अनियंत्रित हो गई और किसी चीज से टकरा गए।

हादसे में इतनी जबरदस्त चोटें आईं कि रक्तरंजित हालत में सीएचसी लेकर पहुंचे, डॉक्टर दोनों को देखकर मृत घोषित कर दिया। अचानक इस मौत की खबर सुनते ही सीएससी में की पुकार मच गई। जब इस मौत की खबर गांव में पहुंची तो वहां पर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना के बाद पुलिस सीधे सीएससी पहुंची और पोस्टमार्टम की बात करने लगी। हालांकि परिवार के लोग पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इनकार कर रहे थे। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच कर मौत का कारण पता लगाया जाएगा।