बरेली की पांच अवैध कॉलोनियों में चला बीडीए का बुलडोजर

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)बरेली विकास प्राधिकरण ने पांच अवैध कॉलोनियों के खिलाफ आज ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया। बीडीए ने बड़ा बाईपास स्थित इन अवैध कॉलोनियों को नोटिस जारी किया था। बावजूद इसके कॉलोनाइजरों ने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद आज बीडीए ने इन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें फटकार कर हटा दिया। बीडीए के सहायक अभियंता अनिल कुमार एवं अवर अभियंता रमन अग्रवाल, सुनील गुप्ता, एसके सिंह आदि ने बताया कि यह निर्माण पूरी तरह अवैध थे, जिन्हें बुलडोजर से जमीदोज कर दिया गया।

इनके खिलाफ की गई कार्रवाई

1- मुहम्मद गुलाम साबिर पुत्र शेर बहादुर द्वारा गाटा संख्या-393 ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल बड़ा बाईपास, बरेली पर अनाधिकृत रूप से ग्रीन बैल्ट में आर्यन सिटी के नाम से लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के स्थल पर कार्यालय, सड़क एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का निर्माण कार्य किया गया, जिसे मौके पर ध्वस्त किया गया।

2- भूपेन्द्र कुर्मी एवं विनोद कुमार मुड़िया अहमद नगर बड़ा बाईपास बरेली पर अवैध रूप से महाराजा अग्रसेन सिटी नाम से लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के स्थल पर कार्यालय, सड़क, बाउन्ड्रीवाल आदि का निर्माण कार्य किया गया जिसे मौके पर ध्वस्त किया गया।

3- शेर मोहम्मद आदि द्वारा ग्राम मुढ़िया अहमदनगर बड़ा बाईपास पीलीभीत रोड, बरेली पर इस्कॉन सिटी नाम से बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के लगभग 30 बीघा भूमि पर अवैध रूप से सड़कों एवं बाडन्ड्रीवाल आदि का निर्माण एवं विकास कार्य किया गया जिसे मौके पर ध्वस्त किया गया।

4- बड़ा बाईपास रोड ग्राम अब्दुल्लापुर माफी के निकट लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के स्थल पर कार्यालय आदि का निर्माण एवं विकास कार्य किया गया जिसे मौके पर ध्वस्त किया गया।

5- प्रताप सिंह द्वारा बीसलपुर रोड निकट राधा माधव स्कूल के पास बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में स्थल पर सड़क, विद्युत पोल, बाउन्ड्रीवाल एवं कार्यालय आदि का निर्माण एवं विकास कार्य किया गया, जिसे मौके पर ध्वस्त किया गया।