सस्ता हुआ होम लोन:बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की

# ## Business

(www.arya-tv.com)बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती है। अब बैंक की होम लोन की ब्याज दर 6.50% से शुरू होगी। नई ब्याज दर का फायदा नए लोन के अलावा दूसरे बैंक से ट्रांसफर होकर आए होम लोन पर भी मिलेगा। नई दरें 7 अक्टूबर 2021 से लागू हो गई हैं और इसका फायदा 31 दिसंबर तक मिलेगा। ये ब्याज दर किसी भी अन्य बैंक से कम है।

नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस
बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस पहले ही माफ कर रखी है। बैंक ने 31 दिसंबर 2021 तक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का फैसला किया है। यानी अभी लोन लेने पर आपको डबल फायदा मिलेगा।

कई बैंक 7% से भी कम ब्याज दर पर दे रहे होम लोन
इस समय कई बैंक 7% से भी कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक की होम लोन ब्याज दर 6.65% से वहीं, LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की होम लोन ब्याज दर 6.66% से शुरू होती है।

बैंक ब्याज दर (% में)
बैंक ऑफ बड़ौदा 6.50
कोटक महिंद्रा बैंक 6.65
LIC हाउसिंग फाइनेंस लि. 6.66
ICICI 6.70
SBI 6.70
पंजाब नेशनल बैंक 6.80

यहां समझें कोटक महिंद्रा, LIC और SBI से लोन लेने पर कितना ब्याज और किस्त देनी होगी

लोन अमाउंट (रु. में) अवधि ब्याज दर (% में) किस्त (EMI) कुल ब्याज (रु. में)
10 लाख 20 6.50 7,456 7.89 लाख
10 लाख 20 साल 6.65 7,544 8.11 लाख
10 लाख 20 साल 6.66 7,550 8.12 लाख
10 लाख 20 साल 6.70 7,574 8.18 लाख
10 लाख 20 साल 6.80 7,633 8.32 लाख