राजधानी में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर रोक

Lucknow UP

(www.arya-tv.com) लखनऊ नगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम लखनऊ द्वारा अपने 32 टाटा एस माउंटेड फागिंग मशीनो को विशेष अभियान पर लगाया जा रहा है। इन 32 वाहनों द्वारा 60 लीटर डीजल में मैलाथियान मिक्स करते हुए जोन-3 में विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों जैसे खदरा, फैजुल्लागंज, अलीगंज, सहित आसपास के क्षेत्रों में वृहद स्तर पर फागिंग का कार्य किया जायेगा।

अभियान के अंतर्गत इन फागिंग मशीनों को पुरनिया चैराहे से नगर आयुक्त द्वारा रवाना किया गया। इन वाहनों के द्वारा लगभग डेढ़ से दो घंटे तक फागिंग का कार्य किया जायेगा। साथ ही साथ चिकित्सा विभाग द्वारा प्राप्त सूची में जहाँ अधिक मात्रा में डेंगू के केस पाये गये है जैसे इन्दिरा नगर, तकरोही, कल्याणपुर, विनीतखंड, विनयखंड, विनम्रखंड, वास्तुखंड, त्रिवेणीनगर, खदरा, विकासनगर, बालागंज, चैक, आलमबाग, तेलीबाग, चिनहट, जानकीपुरम तथा जहाँ 2 या 2 से अधिक डेंगू के मरीज पाये गये है, उन सभी क्षेत्रों में 32 बड़ी मशीनों के साथ-साथ विभिन्न जोन में उपलब्ध साइकिल माउंटेड मशीनों के द्वारा फागिंग की कार्यवाही तथा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है।

नगर निगम लखनऊ द्वारा उक्त अभियान को शहर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में निरन्तर चलाया जायेगा। यह वाहन एक राउंड में डेढ़ से दो घंटे तक फागिंग करेंगे जिनसे 3 राउंड में फागिंग करायी जायेगी अर्थात एक वाहन प्रतिदिन 5 से 6 घंटे फागिंग का कार्य करेगा। इस प्रकार अभियान में लगाये गये वाहनों द्वारा लगभग 200 घंटे तक फागिंग का कार्य डेंगू के बढ़ते प्रभाव को समाप्त करने के लिए किया जायेगा। फागिंग के अतिरिक्त एंटी लार्वा के छिड़काव हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित किया जायेगा।यह अभियान लगातार चलाए जायेंगे।