अभिषेक शुक्ला आत्महत्या मामले में तीन की गिरफ्तारी परहाईकोर्ट की रोक

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)हाईकोर्ट ने भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला की आत्महत्या के मामले में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी। यह आदेश जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस एनके जौहरी की बेंच ने अभियुक्त कशिश सिंह, अपूर्व सिंह व सुगंध श्रीवास्तव की याचिका पर दिया।

याचियों के वकील दिग्विजय नाथ दुबे ने कहा कि एफआईआर 25 अक्टूबर को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मृतक के पिता ने दर्ज कराई। मामले में मृतक की पत्नी कुमुद सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अब याचियों की गिरफ्तारी कर सकती है। कहा गया कि एफआईआर में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि याचियों ने मृतक को आत्महत्या के लिए कैसे उकसाया। कोर्ट ने याचियों को अंतरिम राहत देते हुए अगली सुनवाई के लिए छह सप्ताह के बाद सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।