प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी को थाने बुलवाया, परिवार को समझाकर काजी से पढ़ाया निकाह

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस दो मुहब्बत करने वालों को जुदा होने से बचा लिया। पुलिस ने एक प्रेमिका की शिकायत पर न केवल उसके प्रेमी को थाने बुलवाया, बल्कि परिवार को समझाकर दो दिलों को हमेशा के लिए मिला दिया। परिवार की रजामंदी से पुलिस ने थाने में ही दोनों के शादी का इंतेजाम किया। काजी को थाने बुलवाकर निकाह पढ़ाया गया। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पित-पत्नी ने तीन बार कबूल है, कबूल है, कबूल है बोलकर अपनी रजामंदी का इजहार किया। वहीं निकाह में शामिल पुलिसकर्मी खुद ही गवाह बने।

दरअसल, जिले में बौंडी थाने के ठकुरनपुरवा गांव का है। जहां एक साल से युवती का अपने गांव के ही शाहिद अली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं थी, लेकिन परिवार के दबाव में शाहिद निकाह के लिए रजामंद नहीं था। कई बार समझाने के बाद भी शाहिद परिवार से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। ऐसे में शुक्रवार को प्रेमिका परिवार के साथ थाने पहुंच गई। उसने पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने शाहिद और उसके घर वालों को थाने बुलवा लिया। इसके बाद शाहिद से बात की। पुलिस से शाहिद ने परिवार के राजी न होने पर ऐसा करने की बात कही। इसपर पुलिस ने परिवार से बात की। काफी देर समझाने के बाद पुलिस को कामयाबी मिली। शाहिद के परिजन पुलिसकर्मियों की बात मान गए।

थाने में हुई शादी, काजी ने पढ़ाया निकाह

परिवार की रजामंदी के बाद पुलिस ने थाने में ही शादी का सारा इंतेजाम कराया। निकाह पढ़ाने के लिए काजी साहब को बुलाया गया। काजी ने थाने पहुंचकर दोनों का निकाह पढ़ाया। प्रेमी-प्रेमिका ने तीन बार कबूल है, कबूल है, कबूल है बोलकर रजामंदी दी। इसके बाद निकाह में मौजूद एसआइ विजय कुमार, आरक्षी कमलेश यादव, महिला आरक्षी पूजा गोंड, बबीता, गायत्री शुक्ल, अर्चना यादव, आशा वर्मा, लियाकत अली, कलीम अहमद, मोहम्मद असलम, अमानत अली सहित अन्य लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। निकाह के बाद पति-पत्नी हंसी-खुशी अपने घर लौट गए।