खेल रत्न पुरस्कार में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम, बबीता फोगाट ने कसा तंज

Game National

नईदिल्ली,30 अगस्त । दिग्गज कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट ने खेल के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम जुड़ा होने पर तंज कंसा है। बबीता ने अपनी ही शैली में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने खेल रत्न पुरस्कार में राजीव गांधी का नाम जुड़ा होने पर सवाल उठाए।
बबीता ने ट्वीट किया, क्या राजीव गांधी के नाम से इसलिए खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है कि उन्होंने एक बार भारत से खड़े-खड़े इटली में भाला फेंक दिया था।

बबीता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शनिवार दोपहर को बबीता ने यह ट्वीट किया था। बबीता के इस ट्वीट को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट और 60 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

बबीत इंटरनैशनल स्तर की दिग्गज खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार पदक (1 गोल्ड और 2 सिल्वर) अपने नाम किए हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में भी वह एक-एक बार ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। इसके अलावा कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उनके नाम 2 स्वर्ण पदक हैं।