ताजनगरी में बाबा के बुलडोजर ने 800 वर्ग मीटर जमीन को कराया मुक्त

Agra Zone

(www.arya-tv.com) ताजनगरी में बाला का बुलडोजर लगातार चल रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से बुलडोजर की दहशत अधिकांश जिलों में देखी जा रही है। अवैध निर्माण करने वालों को सबक सिखाते हुए शासन− प्रशासन ये एक्शन ले रहा है। आगरा में बुधवार को आगरा विकास प्राधिकरण की 800 वर्म मीटर की जमीन मुक्त कराइ गइ।

दरअसल एडीए का नवलगंज क्षेत्र में व्यवसायिक भूखंड है। जहां लगभग साल भर पूर्व चार लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया था। लगातार नोटिस देने के बाद भी इनके द्वारा भवनों को खाली नहीं किया जा रहा था। पिछले दिनों अंतिम नोटिस देते हुए बुधवार को आगरा विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंच गई। स्टोन मार्केट नवलगंज में दुकान संख्या 2,7, 9 और 11 को कब्जा मुक्त कराया गया। स्टेट में सर्किल रेट ₹32600 प्रति वर्ग मीटर का है। यह सभी दुकानें 800 वर्ग मीटर के आसपास में बनी थी।